Read in App


• Sun, 23 May 2021 6:50 pm IST


टिहरी बांध निर्माण के पक्ष में नहीं थे प्रख्यात पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा


टिहरी-प्रख्यात पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा ने टिहरी बांध निर्माण के विरोध में आंदोलन कर केंद्र सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया था। बहुगुणा के उस प्रतिरोध के कारण ही केंद्र सरकार को बांध निर्माण और विस्थापन से जुड़े कई मामलों में समितियों का गठन करना पड़ा। चिपको आंदोलन के आखिरी दौर के बाद 1986 में बहुगुणा ने टिहरी बांध विरोधी आंदोलन की शुरुआत की। सरकार के इस ओर ध्यान न देने पर 1989 में वह अपना गांव छोड़कर टिहरी आ गए और भागीरथी नदी के किनारे कुटिया बनाकर रहने लगे। इस पर भी जब सरकार खामोशी ओढ़े रही तो 1995 मे उन्होंने 45 दिन तक टिहरी बांध के विरोध में उपवास किया। इसके बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव ने बहुगुणा की बात सुनी और आश्वासन देकर उनका उपवास समाप्त कराया। साथ ही टिहरी बांध से पारिस्थितिकी पर पड़ने वाले प्रभाव के अध्ययन को केंद्र ने एक समिति भी गठित की।