खबर रुद्रपुर से है जहां एक युवक को तमंचे के साथ फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर अपलोड करना काफी महंगा पड़ा है। बता दें, कि इस मामले में सितारगंज पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास 12 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पिपलिया शक्तिफार्म निवासी परमजीत सिंह ने अवैध तमंचे के साथ फोटो खिंचाकर अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर अपलोड की थी, कुछ स्थानीय लोगों ने इस फोटो का स्क्रीन शॉट लेकर अपने मोबाइल में सुरक्षित कर लिया था और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस की ओर से कार्यवाही की गई।