हाईकोर्ट ने उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने वित्तीय अनियमितताओं की जांच पर रोक को लेकर दायर विशेष अपील पर सुनवाई की। मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में हुई।मामले को सुनने के बाद खंडपीठ ने सरकार के आदेश को सही मानते हुए विशेष अपील को निरस्त कर दिया।