नैनीताल। यहां रहने वाली एक युवती की क्षेत्र में ही रहने वाले युवक से शादी तय हुई थी। सगाई के बाद युवक अपनी मंगेतर को अलग-अलग शहरों के होटलों में ले गया। वहां युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए, युवती विरोध करती तो युवक कहता कि अब शादी में कुछ ही दिन बचे हैं। युवती भी उस पर भरोसा कर बैठी। 27 मई को युवती की शादी थी, परिवार वाले बारात का इंतजार कर रहे थे, लेकिन लड़का धोखेबाज निकला। तय तिथि पर युवक बारात लेकर नहीं आया। शादी से भी इनकार कर दिया। पीड़ित युवती ने अब पुलिस में युवक व उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर देकर इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है। मामला कुंडेश्वरी क्षेत्र का है। पुलिस को दी गई तहरीर में युवती ने बताया कि उसकी शादी कुंडा क्षेत्र में रहने वाले युवक से तय हुई थी।