अंकिता भंडारी के परिजनों से आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुलाकात की। बता दें कि इस मुलाकात के दौरान अंकिता भंडारी के परिजनों ने हरीश रावत को एक ज्ञापन सौंपा इस ज्ञापन में अंकिता भंडारी के परिजनों ने अपनी विभिन्न मांगे रखी।बता दें कि अंकिता भंडारी के परिजनों की तरफ से मांग की गई है कि हत्यारों को फांसी दी जाए साथ ही उन्हें एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व अंकिता भंडारी के नाम पर पुरस्कार दिए जाने के साथ ही उनके नाम पर स्मारक बनाए जाने की मांग भी परिजनों की ओर से की गई है।