उत्तरकाशी :उत्तरकाशी की सिल्कयारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन में इंटरनेशनल मदद भी मिल रही है. टनल में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के प्रयास जोर शोर से जारी हैं. इंटरनेशनल टनलिंग एंड अंडरग्राउंड स्पेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्नोल्ड डिक्स भी राहत और बचाव कार्य में मदद करने के लिए सिलक्यारा, पहुंच गए हैं.प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ हैं. उन्हें भूमिगत और परिवहन बुनियादी ढांचे को लेकर विशेषज्ञता हासिल है. वह भूमिगत निर्माण जैसे सुरंग बनाने और उससे जुड़े जोखिमों पर भी दुनियाभर में सलाह देते हैं. प्रोफेसर डिक्स को भूमिगत सुरंग निर्माण में दुनिया के अग्रणी विशेषज्ञों के रूप में जाना जाता है.