बागेश्वर। भाजपा युवा मोर्चा ने सेवा पखवाड़ा पर रक्तदान शिविर आयोजित किया। ब्लड बैंक में युवाओं ने एक-एक यूनिट रक्त दिया। जिसका शुभारंभ विधायक पार्वती दास और सुरेश गड़िया ने संयुक्त रूप से किया।जिला अस्पताल स्थिति ब्लड बैंक पर आयोजित कार्यक्रम में विधायकों ने कहा कि भाजपा पूरे देश में सेवा पखवाड़ा मना रही है। जिसके तहत युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर आयोजित किया है। रक्तदान जरूरतमंदों के काम आएगा। रक्तदान महादान है। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर किया जा रहा है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, बसंत देवख्, दीपक गस्याल, राजेंद्र दानू, घनश्याम जोशी, पूरन नगरकोटी, गोविंद दानू, अक्षय चन्याल, रमेश तिवारी, राहुल साह, मथुरा प्रसाद, कृष्ण फर्स्वाण, ममता, भावना, हरीश मेहरा, भानू, धमेंद्र रावत, अमित नगरकोटी आदि उपस्थित थे।