बागेश्वर : एक युवक ने रविवार सुबह बागेश्वर नगर के झूलापुल से सरयू नदी में छलांग लगी दी। पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस की टीम ने नदी में युवक की तलाश की लेकिन पता नहीं चल सका।जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 9.40 बजे जिला कंट्रोल रूम को एक युवक के सरयू नदी पर बने झूलापुल से नदी में कूदने की सूचना मिली। बतातें हैं कि नदी में काफी देर तक युवक का सिर दिखाई दे रहा था लेकिन नदी का जलस्तर इतना बढ़ा हुआ था कि कोई भी नदी में बह रहे युवक को बचाने का साहस नहीं जुटा पाया।सूचना पर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जीएस ढकरियाल पुलिस टीम के साथ रेस्क्यू के लिए रवाना हुए। एसडीआरएफ, फायर सर्विस की टीम को भी खोजबीन में लगाया गया। पगना, सक्तेश्वर तक नदी किनारे ढूंढखोज की गई लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला। युवक की पहचान पवन उर्फ लारा (28) पुत्र भगत राम निवासी बनखोला नियर ट्रामा सेंटर बागेश्वर के रूप में हुई है।