हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर इलाके में उस समय एक ढाबे पर हंगामा खड़ा हो गया, जब खाने में रोटी देर से मिलने पर दो युवकों ने ढाबा संचालक के साथ मारपीट कर दी. इस दौरान एकत्र हुए अन्य दुकानदारों ने मारपीट करने वाले दो युवकों में से एक युवक को धर दबोचा और जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है.कनखल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मारपीट होते देख आसपास के दुकानदार भी मौके पर एकत्र हो गए और उन्होंने मारपीट कर रहे दोनों युवकों की धुनाई कर दी.इस दौरान मौका पाकर एक युवक मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे को दुकानदारों ने धर दबोचा. बताया जा रहा है कि दोनों युवकों ने शराब पी रखी थी दुकानदारों की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची कनखल थाना पुलिस आरोपी युवक को पकड़कर थाने ले गई. थानाध्यक्ष कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है. दुकानदारों द्वारा जैसे ही तहरीर दी जाएगी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा.