DevBhoomi Insider Desk • Sat, 25 Dec 2021 11:47 am IST
धामी कैबिनेट की सौगात: ढाई लाख कर्मियों व पेंशनरों का बढ़ा तीन फीसदी महंगाई भत्ता
उत्तराखंड सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. सीएम धामी ने कैबिनेट बैठक में कई लोक-लुभावने फैसले लिए हैं. कैबिनेट बैठक में कुल 41 महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिसमें सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के ढाई लाख कर्मियों व पेंशनरों का तीन फीसदी डीए बढ़ाया है. इसके साथ ही कर्मचारियों का डीए बढ़कर 31 प्रतिशत हो जाएगा. इसकी जानकारी शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने दी है. सुबोध उनियाल ने बताया कि बढ़ा हुआ डीए जुलाई 2021 से देय होगा. यह मौजूदा 28 प्रतिशत से बढ़कर 31 प्रतिशत हो जाएगा. प्रदेश के 16 लाख से अधिक कार्मिक इसका फायदा पाएंगे.