रानीखेत (अल्मोड़ा)। पर्यटन नगरी में दीपावली की चहलपहल शुरू हो गई है। खरीददारी के लिए बाजार सज चुका है। धनतेरस से अगले तीन दिनों तक बाजार में वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। सुभाष चौक, गांधी चौक, जीबी पंत पार्क के समीप सड़क को जंजीर से लॉक कर दिया जाएगा।
पुलिस ने इस संबंध में व्यापारियों और नागरिकों से सुझाव मांगकर निर्णय लिया कि तीन दिन सदर बाजार में खरीदारी के लिए उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर सुबह नौ से शाम सात बजे तक दोपहिया, चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। कुछ टैक्सी चालकों ने सुभाष चौक पंत कोटली मार्ग पर वाहन पार्क करने की अनुमति मांगी थी। इस पर प्रशासन से दो वाहन पार्क करने की ही इजाजत दी है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने त्योहार को सौहार्द ढंग से मनाने की अपील की है।