उत्तराखंड मुक्त विवि के ग्रीष्मकालीन सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन एक सितंबर से शुरू होंगे। विवि के समंवयक डॉ. डीपीएस भंडारी ने बताया कि प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राएं उक्त तिथि से पीजी कॉलेज नई टिहरी स्थित अध्ययन केंद्र 15029 में संचालित सभी पाठ्यक्रमों स्नातक, स्नातकोत्तर के साथ डिप्लोमा एंव सार्टिफिकेट प्रोग्राम में प्रवेश ले सकते है। प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट Uou.an.in पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद अभ्यर्थियों द्वारा भरे गये फार्म का प्रिंट तथा संलग्न दस्तावेजों की छाया प्रति अध्ययन केंद्र में जमा करनी होगी। प्रवेश संबधिंत सभी दिशा-निर्देश विवि की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।