अगले 2-3 दिन पर्वतीय क्षेत्रों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों में शाम को हलकी वर्षा होने की संभावना है। अगले २-3 भी पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही उत्तराखंड के सभी पर्वतीय जनपदों में मौसम ठंडा रहेगा। बाकी जनपदों में मौसम सामान्य रहेगा और अधिकतम तापमान मैदानी क्षेत्रों में 2 से 4 डिग्री ऊपर भी हो सकता है।