Read in App


• Tue, 22 Jun 2021 10:17 am IST


उत्तराखंड रोडवेज में बेटिकट बस दौड़ा निगम की लुटिया डूबे रहे कंडक्टर, दो पकड़े


देहरादून। रोडवेज में भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार दूसरे दिन दो बसें बेटिकट पकड़ी गईं। हैरानी वाली बात ये है कि ये दोनों बसें भी उसी चिडिय़ापुर-हरिद्वार मार्ग पर पकड़ी गईं, जहां रविवार को चेकिंग टीम ने एक बस पकड़ी थी। सोमवार को पकड़ी गई एक बस ऋषिकेश डिपो, जबकि दूसरी देहरादून ग्रामीण डिपो की है। ऋषिकेश डिपो की बस में छह यात्री जबकि ग्रामीण डिपो की बस में चार यात्री बेटिकट मिले। चेकिंग टीम ने अपनी रिपोर्ट रोडवेज मुख्यालय और मंडल प्रबंधक को भेज दी है। कोरोना कफ्र्यू के कारण रोडवेज बसों का संचालन सीमित संख्या के साथ प्रदेश के आंतरिक मार्गों पर हो रहा। अंतरराज्यीय बस संचालन पूरी तरह बंद है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की बसें अपनी सीमा तक आ रही हैं और वहां से उत्तराखंड की बसें यात्रियों को यहां ला रहीं हैं। बरेली, लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद आदि से उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसें हरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग पर चिडिय़ापुर बार्डर तक आ रही हैं और वहां से उत्तराखंड की बसों से यात्री हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून तक आ रहे हैं। ऐसे में इस मार्ग पर जमकर बेटिकट बस दौड़ाई जा रही हैं।