Read in App

Rajesh Sharma
• Mon, 22 Nov 2021 9:07 am IST


न्याय धर्म सभा पार्टी ने किया चुनाव चिन्ह डायमंड का विमोचन


न्याय धर्म हरिद्वार। न्याय धर्म सभा (एनडीएस) ने अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न डायमंड का विमोचन किया। न्याय धर्म सभा ने राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही। रविवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान मौजूद सभा के पदाधिकारियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसी मुख्य समस्याओं को भी हल करने की बात इस दौरान कही। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सचिव संजय श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित कर की। इसके बाद संजय श्रीवास्तव ने एनडीएस के चुनाव चिह्न का अनावरण किया। उन्होंने बताया कि सभा तीस वर्षों से सामाजिक संस्था के रूप में कार्य कर रही है। जिसका 2020 में राजनीतिक पार्टी के रूप में पंजीयन किया जा चुका है। एनडीएस के प्रदेश प्रभारी नरेंद्र रावत ने कहा कि सभा राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने कहा कि जनता की मूलभूत समस्याओं को हल करने के लिए पार्टी पुरजोर कोशिश करेगी। इस दौरान जिला प्रभारी रविंद्र, संजीव शिकदार, सुनीता शर्मा, सुधा शिकदार, प्रज्ञा शर्मा आदि मौजूद रहे।