Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 13 Jun 2023 4:19 pm IST


5G के जमाने में भी मनी ऑर्डर के भरोसे हैं उत्तराखंड के पहाड़ों में लोग, यहां नहीं पहुंची डिजिटल क्रांति


देश लगातार डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ रहा है. 5G नेटवर्क ने इंटरनेट की क्षमता बढ़ा दी है. लेकिन उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बहुत से ऐसे गांव हैं जहां आज भी संचार और बैंकिंग सेवा की व्यवस्था नहीं है. इन इलाकों में आज भी पैसों के लेनदेन के लिए लोग मनी ऑर्डर पर निर्भर हैं.उत्तराखंड में आज भी होते हैं मनी ऑर्डर: एक दौर था जब लोग अपनों के लिए एक जगह से दूसरे जगह पैसे भेजने के लिए पोस्ट ऑफिस से मनी ऑर्डर करते थे. बदलते दौर में मनी आर्डर का दौर लगभग खत्म हो चुका है. लेकिन उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों के बहुत से गांवों के लोग आज भी मनीआर्डर पर आश्रित हैं. इन गांवों के लोग टकटकी लगाए पोस्टमैन का इंतजार करते हैं.
मुख्य डाकघर से बड़ी संख्या में लोग करते हैं मनी ऑर्डर: इस बात का खुलासा खुद पोस्ट ऑफिस विभाग कर रहा है. हल्द्वानी के मुख्य डाकघर में रोजाना करीब 70 से 80 लोग पैसे भेजने के लिए मनी ऑर्डर करने आते हैं. इनमें अधिकतर लोग पहाड़ पर अपने परिजनों को पैसे मनी आर्डर से भेजते हैं. हल्द्वानी मुख्य डाकघर के पोस्ट मास्टर दयाल राम सिंह ने बताया कि पहाड़ में संचार और बैंकिंग व्यवस्था नहीं होने के चलते लोग डाकघरों में पैसे भेजने के लिए मनीऑर्डर करने अभी भी आ रहे हैं.