Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 8 Oct 2024 4:49 pm IST


ठेकेदारों ने सरकार के खिलाफ फिर खोला मोर्चा


ठेकेदार संघ ने बड़ी निविदाओं के विरोध में एक बार फिर से आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। ठेकेदारों ने सिंचाई विभाग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर सरकार की नीतियों पर हमला बोला। कहा कि एक ओर सरकार पलायन का रोना रो रही है, वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में ठेकेदारी में भी बड़ी-निविदाएं निकालकर छोटे और मंझोले ठेकेदारों को यहां से पलायन करने को मजबूर कर रही है। सिंचाई विभाग कार्यालय के बाहर संघ के अध्यक्ष प्यार सिंह बिष्ट के नेतृत्व में ठेकेदारों ने प्रदर्शन किया। बिष्ट ने कहा कि प्रदेश भर में ठेकेदारों के हड़ताल को खत्म हुए अभी एक सप्ताह का समय भी नहीं हुआ कि सरकार ने फिर से बड़ी-बड़ी निविदाएं लगाकर उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर कर दिया। 4 अक्तूबर को ही सरकार और ठेकेदारों के बीच इस मामले में सहमति बनी थी। लेकिन एक सप्ताह के भीतर ही विभागों में बड़ी बड़ी निविदाओं के विज्ञापन प्रकाशित करा दिए हैं।

मौके पर राजपाल परमार, सुरेश गिरी,नत्थी सिंह बगियाल, देव सुमन श्रीयाल, शीशम सिंह रावत, उम्मेद सिंह, सोहन सिंह, विनोद जोशी, कैलाश सेमवाल, विजयराम, धनपाल बिष्ट, विशन चंद, अब्बल चौधरी, राजेश मिश्रवाण, सूरत सिंह, दर्मियान सिंह, विजयपाल, विजयराम भट्ट, विजय रावत, राम सिंह, सतपन सिंह, रणवीर सिंह आदि मौजूद थे।