Read in App


• Thu, 21 Dec 2023 10:43 am IST

राजनीति

हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन , प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं में फूंकी जान


हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं में जान फूंकने में लगी है. कांग्रेस पार्टी इन दिनों जगह-जगह जिला कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में जुटी हुई है. इसी के तहत कांग्रेस पार्टी ने हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया.सम्मेलन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के अलावा हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश सहित कई पूर्व विधायक और कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद रहे. सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को साधने में जुटी हुई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार में आम आदमी त्रस्त है. बीजेपी सरकार से लोगों का मोह धीरे-धीरे मोह भंग हो रहा है. कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है. ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने जा रही है. 

करन माहरा ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में जनता के मुद्दों को लेकर पार्टी के लोग जनता के बीच में जाएंगे. केंद्र सरकार की नाकामियों को जनता के सामने रखेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान ईवीएम मशीन का मुद्दा छाया रहा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक ईवीएम मशीन से चुनाव होता रहेगा, भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बनाती रहेगी. ऐसे में कांग्रेस को ईवीएम के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए बैलेट पेपर से चुनाव करवाने के लिए आवाज उठानी चाहिए.