Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 2 Apr 2022 1:37 pm IST


एंटी रैगिंग कमेटी, मेडिकल छात्र, अभिभावकों ने माना एएमसी में नहीं कोई रैंगिग का मामला


रैगिंग से संबंधित मामलों के लिए अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज (एएमसी) में गठित रैगिंग कमेटी की शुक्रवार को एक बैठक प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कमेटी सदस्यों, मेडिकल कॉलेज के छात्रों और उनके अभिभावकों ने माना कि एएमसी में मेडिकल कॉलेज छात्रों के साथ रैगिंग जैसा कोई मामला नहीं है।कुछ दिन पूर्व एक अंजान शिकायतकर्ता ने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के मामले की एक शिकायत हेल्पलाइन में की थी। हेल्पलाइन ने इस संबंध में एएमसी को पत्र भेजकर जांच रिपोर्ट मांगी। जांच के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने एक 14 सदस्यीय कमेटी का गठन किया। शुक्रवार का कमेटी सदस्यों की एक बैठक हुई जिसमें शिकायत के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान छात्रों ने कहा कि एएमसी में रैगिंग जैसी कोई बात नहीं है। कमेटी सदस्यों का भी मानना था कि मेडिकल कॉलेज में छात्रों का अभी पहला बैच पढ़ रहा है। सीनियर और जूनियर छात्रों की श्रेणी नहीं है। इससे छात्रों के बीच रैगिंग जैसी कोई बात नहीं हो सकती। बैठक में शामिल मेडिकल छात्रों के अभिभावकों ने भी कॉलेज में उनके बच्चों के साथ रैगिंग जैैसे किसी मामले से इनकार किया। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज से राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में शिफ्ट हुए एक छात्र ने भी समिति को यह बताया कि उसके अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में रहने के दौरान किसी तरह की रैगिंग आदि की बात सामने न आई। मेडिकल कॉलेज प्रशासन एंटी रैगिंग हेल्पलाइन को कमेटी बैठक की रिपोर्ट भेजेगा।