Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 27 Oct 2021 2:12 pm IST


उत्तराखंड क्रिकेट टीम में खेलेंगी बागेश्वर की प्रेमा रावत, अपने जिले की पहली महिला क्रिकेटर बनी


संसाधनों की कमी के बावजूद उत्तराखंड की होनहार बेटियां खेलों की दुनिया में खूब नाम कमा रही हैं। बागेश्वर की रहने वाली प्रेमा रावत ऐसी ही प्रतिभाशाली बेटियों में से एक हैं। प्रेमा को हम जल्द ही उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलते देखेंगे। सुमटी गांव की रहने वाली प्रेमा रावत का चयन उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम के लिए हुआ है। उनकी शानदार उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है। प्रेमा उत्तराखंड की टीम में शामिल होने वाली बागेश्वर की पहली ‌महिला क्रिकेटर हैं। इस तरह उनकी उपलब्धि कई मायनों में खास है। सोमवार को घोषित 20 सदस्यीय टीम में प्रेमा को भी शामिल किया गया है। प्रेमा के पिता केदार सिंह रावत एयरफोर्स में तैनात हैं। उनके दो छोटे भाई हेमंत रावत और विमल रावत पढ़ाई कर रहे हैं। पहाड़ की दूसरी बेटियों की तरह प्रेमा का बचपन भी गांव में बीता। गांव के प्राथमिक विद्यालय में तीसरी कक्षा तक की पढ़ाई करने के बाद वो परिवार संग बरेली चली गईं