Read in App


• Sat, 1 May 2021 1:40 pm IST


स्टोर में 975 वैक्सीन शेष, युवा कहां से लगाएंगे टीका


उधमसिंह नगर-स्वास्थ्य विभाग भले ही एक मई से जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को टीका लगवाने का अभियान शुरू करने जा रहा है। जबकि रुद्रपुर स्थित क्षेत्रीय वैक्सीन भंडार के गोदाम में बृहस्पतिवार शाम तक सिर्फ कोरोना की 975 वैक्सीन ही शेष थीं। कोरोना महामारी ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोल कर रख दी है। आम जनता सरकार की उनकी स्वास्थ्य के प्रति जवाबदेही पर सवाल उठा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर आम जनता से लेकर जनप्रतिनिधियों तक के फोन रिसीव नहीं करने के आरोप लग रहे हैं। इस बीच एक मई यानी शनिवार से 18 वर्ष से 45 वर्ष के उम्र तक के लोगों के लिए शुरू होने जा रहे टीकाकरण अभियान को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। टीकाकरण को लेकर उत्साहित युवा भले ही कोविन पोर्टल में लगातार पंजीकरण करवा रहे हैं लेकिन क्षेत्रीय वैक्सीन भंडार के गोदाम में कोरोना की सिर्फ 975 डोज शेष हैं।