Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 17 May 2022 12:30 pm IST


हरकीदून घाटी की सबसे ऊंची चोटी पर पर्वतारोही दल ने फहराया तिरंगा


उत्तरकाशी: विकास खंड मोरी के गोविंद वन्य जीव विहार क्षेत्र में स्थित हरकीदून घाटी की सबसे ऊंची चोटी ब्लैक पीक (6387 मीटर ऊंची) पर बेंगलुरु के एक पर्वतारोही दल ने सफल आरोहण कर तिरंगा फहराया है। इधर, हिमालयन हैकर्स ने दिल्ली, बेंगलुरु के 13 सदस्यीय दल को एक नए ट्रेक पांच्छू कांडी पास की ट्रेकिंग करवाई।बेंगलुरु के सात सदस्यीय पर्वतारोहियो का दल 5 मई को ब्लैक पीक के लिए रवाना हुआ था, जो 9 मई को ब्लैक पीक के बेस कैंप पहुंचा। 11 मई को दल ने चोटी पर सफल आरोहण किया और रविवार को सांकरी पहुंचा। दल में विवेक सिंह, अमनदीप, राजदीप, नवदीप आदि शामिल थे। दल की रीना रावत ने बताया कि चोटी पर आरोहण के समय मौसम ने भी सदस्यों की कठिन परीक्षा ली, लेकिन अनुभव के आधार पर उनकी योजना सफल रही। दल सांकरी सौड़ निवासी रीना रावत के नेतृत्व में ट्रेकिंग के लिए निकला था।इधर हरकीदून प्रोटेक्शन एंड माउंटेनिरिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में हिमालयन हैकर्स ने दिल्ली, बेंगलुरु से आए एक 13 सदस्यीय दल को एक नए ट्रेक पांच्छू कांडी पास की ट्रेकिंग करवाई। 11 मई को यमुनोत्री के हनुमान चट्टी से दल पांच्छू कांडी पास के लिए रवाना हुआ।