Read in App


• Sat, 20 Feb 2021 2:32 pm IST


सतपाल महाराज के खिलाफ सड़क पर उतरे लोक कलाकार, देखें वीडियो



देहरादून। संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज के विरोध में उत्तराखंडी लोक कलाकारों ने गांधीपार्क के सामने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। इन कालाकरों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ मंत्री का विरोध किया। लोक कलाकार जितेंद्र बलोनी ने कहा कि वर्ष 2019-20 तक के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्ण भुगतान अभीतक सरकार द्वारा नहीं किया गया है। जिसके चलते लोक कलाकारों को तमाम तरह की परेशानियां हो रही है। उन्होंने विलुप्त होती संस्कृति को बचाने में इन कलाकारों की अहम भूमिका है। बावजूद संबंधित विभाग के जिम्मेदार हम जैसे कलाकारों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। सुरेंद्र राणा ने कहा कि ये दुर्भाग्य है कि राज्य में सांस्कृतिक दलों से भी जीएसटी थोपा जा रहा है। 11 सूत्रीय मांगों को लेकर लोक कलाकारों ने धरना प्रदर्शन किया। साथ ही चेतावनी दी कि 15 दिन के भीतर इन मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो  हम सभी कलाकार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।