Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 7 Nov 2024 4:28 pm IST


आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के भरोसे छोड़ा स्कूल, छात्र की अंगुली कटने पर खुली स्टाफ की पोल, डीईओ ने बिठाई जांच


टिहरी गढ़वाल: जिले के प्राथमिक स्कूल कोटी डोभालों से दोनों शिक्षक गायब हैं. शिक्षकों ने स्कूल को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के भरोसे छोड़ा हुआ है. शिक्षकों के गायब होने की पोल एक छात्र की अंगुली कटने पर खुली. दरअसल प्रधानाध्यापक सहित सहायक अध्यापक भी बुधवार को स्कूल से नदारद रहे. अभिभावकों का कहना है कि शिक्षक ने स्कूल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के भरोसे छोड़ दिया था.

टीचरों की अनुपस्थिति में छात्र हुआ घायल: दोनों शिक्षकों की अनुपस्थिति में कक्षा एक के एक छात्र की अंगुली कट गई. अत्यधिक खून बहने के कारण पीड़ित छात्र को चंबा के निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. वहीं ग्रामीणों ने लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही स्कूल में शिक्षकों की व्यवस्था करने की मांग की है.

दोनों टीचर स्कूल से थे गायब: ग्राम पंचायत इच्छोनी की प्रधान सुनीता देवी डोभाल और मोहन डोभाल ने बताया कि गांव के प्राथमिक स्कूल कोटी डोभालों में एक प्रधानाध्यापक और एक सहायक अध्यापक कार्यरत हैं. बुधवार को दोनों में से कोई भी स्कूल नहीं पहुंचा. उन्होंने बताया कि शिक्षकों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के भरोसे स्कूल छोड़ दिया. शिक्षकों से पूछने पर प्रधानाध्यापक ने खुद को देहरादून में और सहायक अध्यापक ने रिश्तेदार की सगाई में होना बताया.

डॉक्टर कह रहा अंगुली काटनी पड़ेगी: स्कूल में शिक्षकों के अनुपस्थित रहने के कारण दरवाजे पर कक्षा एक में पढ़ रहे छात्र की अंगुली दबकर कट गई. छात्र के पिता बलवीर लाल ने बताया कि करीब 11.30 बजे जब बच्चे गांव में आए, तब किसी ने फोन कर बताया कि बच्चे की अंगुली कट गई है. काम से घर लौट कर बच्चे को कमांद में एक प्राइवेट चिकित्सक के पास ले गए. वहां उपचार नहीं मिलने के कारण उसे चंबा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. अभिभावक ने बताया कि डॉक्टर अंगुली काटने की बात कर रहा है.