Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 26 Dec 2022 9:30 pm IST


प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील के दौरान बच्‍चों के साथ सामाजिक भेदभाव, अलग बैठाकर परोसा गया खाना


धौलादेवी ब्लाक के प्राइमरी पाठशाला थली में मध्याह्न भोजन के दौरान हो रहे भेदभाव से आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्रवासियों ने जल्द मामले का संज्ञान लेते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई कार्रवाई नहीं होती तो उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।


धौलादेवी ब्लाक के थली गांव के ग्रामीणों ने जिलधिकारी कार्यालय में आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि प्राथमिक स्कूल थली में मध्याह्न भोजन के दौरान भेदभाव किया जा रहा है।बच्चों को अलग-अलग पंक्ति में बैठाकर भोजन दिया जा रहा है। जब इस पर आपत्ति की और पूरे मामले की वीडियो बनाई तो एक वर्ग इसको लेकर आक्रोशित हो गया। उन्होंने वीडियो बनाने वाले हरीश राम को थाने बुला लिया गया। वहां भी उसके साथ अभद्रता की गई।