ऋषिकेश: तीर्थ नगरी ऋषिकेश के आईडीपीएल खेल मैदान में आज पीएम मोदी की जनसभा है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को जनसभा स्थल पहुंचकर रैली की तैयारियों का जायजा लिया. पीएम मोदी की चुनावी रैली की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर पुलिस-प्रशासन, खुफिया विभाग और सुरक्षा एजेंसियों ने रिहर्सल करके अपनी तैयारियों को परखा.पीएम मोदी की आज गुरुवार को उत्तराखंड में दूसरी चुनावी रैली है. पहली रैली उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में 2 अप्रैल को हुई थी. उस रैली में अपार जनसमूह को देखकर पीएम मोदी ने कहा था कि ये चुनावी सभा है या विजय सभा. उत्तराखंड बीजेपी आज फिर से उसी तरह रैली को सफल बनाने के लिए कमर कस चुकी है.आज पीएम मोदी की रैली उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में स्थित ऋषिकेश में है. गढ़वाल मंडल में लोकसभा की तीन सीटें हैं. पीएम मोदी ऋषिकेश की रैली से इन तीनों लोकसभा सीटों के वोटरों को साधेंगे. इन तीन लोकसभा सीटों में पौड़ी गढ़वाल, टिहरी और हरिद्वार लोकसभा सीटें शामिल हैं.