पौड़ी-पॉलीटेक्निक डिप्लोमा प्रशिक्षित बेरोजगारों ने सीएम को ज्ञापन भेजकर विभिन्न विभागों में जेई के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। उन्हाेंने चेतावनी दी कि ऐसा न होने पर 15 दिन बाद आंदोलन शुरू किया जाएगा। शुक्रवार को आयोजित बैठक में प्रशिक्षित बेरोजगारों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि लोनिवि, सिंचाई, लघु सिंचाई, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, जल निगम, जल संस्थान समेत विभिन्न विभागों में कनिष्ठ अभियंताओं के सैकड़ों पद रिक्त हैं। अब तक इन पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है, जबकि पॉलीटेक्निक डिप्लोमाधारक पांच साल से नियुक्ति की आस लगाए बैठे हैं। कई प्रशिक्षित निर्धारित आयु सीमा भी पार कर चुके हैं। बैठक में अतुल डोभाल, विकास राणा, नितिन काला, मोहित अंथवाल, मोहित डोभाल, आशीष रावत, उत्तरांचल जोशी, शुभम उप्रेती, राजेश मेहता, सचिंद्र नौटियाल आदि मौजूद थे।