Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Feb 2022 10:30 pm IST

मनोरंजन

बप्पी लाहिड़ी पहनते थे जो सोना, जानिए उसका क्या होगा और किसे मिलेगा


हिंदी सिनेमा के 'डिस्को किंग' बप्पी लाहिड़ी अपने गानों से ही नहीं बल्कि 'गोल्डन लुक' से भी मशहूर थे. वह हरदम भारी-भरकम सोने की ज्वैलरी से लदे हुए रहते थे. बप्पी दा को सोने से बहुत प्यार था, ये तो सभी जानते हैं. बप्पी दा बुधवार (16 फरवरी) को चल बसे हैं. ऐसे में उनके फैंस के मन में सवाल है कि बप्पी दा जो सोना पहनते थे, अब उसका क्या होगा और वह किसके मिलेगा? चलिए हम बताते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, बप्पी दा के बच्चे बप्पा और रीमा पिता की इस विरासत को संभालेंगे. बप्पी दा के सोने के संग्रह के लिए परिवार के प्यार के बारे में बताते हुए एक दोस्त ने बताया है कि परिवार इस समय दुख की स्थिति में है, लेकिन वे पिता की इस विरासत को संभालकर रखने के लिए हर प्रयास करेंगे.