उत्तरकाशी- राजकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शतरंज प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सौरभ पंवार और बालिका वर्ग में भावना ने बाजी मारी। क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. संगीता मिश्रा ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाकर किया। समारोह में योग विशेषज्ञ अशोक अग्रवाल ने जीवनशैली में योग के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कैरम प्रतियोगिता के बालक वर्ग में आकाश बिष्ट व प्रवीण पाल और बालिका वर्ग में कनुप्रिया व प्रगति गुलेरिया की जोड़ी विजेता बनी। बैडमिंटन बालक वर्ग में पंकज चौहान, सौरभ पंवार और बालिका वर्ग में प्रदिति विश्वास, मनीषा क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर रही। योगासन के बालक वर्ग में शिवांशु, जगबीर, रोहित व बालिका में प्रदिति विश्वास, कसक नौटियाल, प्रीति बिष्ट, गोला फेंक में केशव, सचिन व प्रशांत, बालिकाओं में श्वेता रावत, श्वेता परमार, प्रीति बिष्ट ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। वॉलीबाल बालक वर्ग में सचिन रमोला के नेतृत्व में टीम ‘ए’ तथा बालिका वर्ग में प्रदिति विश्वास की टीम ‘बी’ विजेता बनी।