Read in App

Rajesh Sharma
• Tue, 24 Aug 2021 8:39 pm IST

ब्रेकिंग

स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज से मिले नरेश शर्मा, लिया आशीर्वाद


हरिद्वार। भाजपा छोड़कर कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए वरिष्ठ नेता नरेश शर्मा ने कनखल स्थित हरिहर आश्रम पहुंच कर जूना अखाड़े के महाडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने नरेश शर्मा को आशीर्वाद स्वरूप गंगा जली भेंट करते हुए नरेश शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना की। महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने कहा कि आज का समय युवाओं का समय है और युवाओं को देश और समाज को सही दिशा में ले जाने के लिए आगे आना होगा। नरेश शर्मा ने कहा कि संतों के सानिध्य में ही देश व समाज का कल्याण होता है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जनसरोकारों से जुड़े मुद्दो को लगातार प्रदेश में उठा रहे हैं। प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता को अवगत कराया जा रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं। उत्तराखण्ड मे आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर प्रदेशवासियों को सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। प्रदेश के उपभोक्ताओं को तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने के साथ शिक्षा व चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा।