Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 5 Apr 2023 3:30 pm IST


बढ़ते ट्रैफिक को लेकर हल्द्वानी फ्लाईओवर का सर्वे शुरू, 6 महिने तक चलेगा काम


शहर पर बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए हल्द्वानी में फ्लाईओवर के सर्वे का काम शुरू हो चुका है. यहां एक प्राइवेट कंपनी सर्वे का काम कर रही है. कंपनी ने पहले फेज में टोपोग्राफी का काम पूरा कर लिया है. सर्वे में इस बात की स्थिति का पता लगाया जा रहा है कि शहर में ट्रैफिक की स्थिति क्या है? शहर पर वाहनों का दबाव प्रतिदिन कितना है? साथ ही फ्लाईओवर के सर्वे में फिजिबिलिटी टेस्ट भी किया जा रहा है. यह सर्वे करीब 6 महीने तक चलेगा.इसमें हल्द्वानी शहर में चार से पांच जगहों पर ट्रैफिक के दबाव का आकलन किया जा रहा है. जिसके बाद यह पता चल पायेगा कि फ्लाईओवर बनेगा या नहीं. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार के मुताबिक सर्वे करने वाली कंपनी को शहर की सड़कों पर अतिक्रमण, यातायात दबाव के अलावा भूमि अधिग्रहण को लेकर भी रिपोर्ट तैयार करनी है. हल्द्वानी में फ्लाईओवर का प्रस्ताव इसलिए तैयार किया गया है क्योंकि शहर में जाम की समस्या लगातार बढ़ रही है. टूरिस्ट सीजन और त्योहार के वक्त यातायात व्यवस्था और बिगड़ रही है.