टिहरी- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक सेवा मोबाइल वैन को न्यायिक मजिस्ट्रेट नरेंद्रनगर शंभूनाथ सेठवाल ने रवाना किया। रथ के माध्यम से चार दिनों तक जिलेभर में भ्रमण कर लोगों को विधिक सेवाएं, सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
न्यायिक मजिस्ट्रेट सेठवाल ने बताया कि 21 अक्तूबर तक सभी ब्लॉक के मुख्य कस्बों और शहरों में वैन के माध्यम से मानवाधिकार, विधिक सेवाएं, सेवा का अधिकार और सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। दूसरी, ओर जिला कारागार में आयोजित कैंप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/सिविल जज अशोक कुमार ने कैदियों को जागरूक किया।