Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 14 Mar 2022 1:10 pm IST

राजनीति

लालकुआं से हार के बाद प्रीतम के निशाने पर हरीश रावत


पूर्व सीएम हरीश रावत के विधानसभा चुनाव हारने के बाद वे विपक्ष से ज्यादा अपनी पार्टी के नेताओं के निशाने पर हैं. विरोधी खेमा हरीश रावत को हार की असल वजह बता रहा है. भले ही ये बातें उनके विरोधी दबी जुबान से कह रहे हों लेकिन वो करारी शिकस्त को पचा नहीं पा रहे हैं. हालांकि पार्टी समीक्षा बैठक में हार के कारणों पर विमर्श कर रही है, लेकिन उत्तराखंड के कांग्रेस नेता हार का ठीकरा हरीश रावत पर फोड़ रहे हैं. जबकि हरीश रावत कह चुके हैं कि हार के बाद सेनापति को ही हमेशा आलोचनाएं सुननी पड़ती हैं. वहीं हरीश रावत ने फिर ताजा ट्वीट कर सारी बातें खुलकर शेयर की हैं.  

हरीश रावत ने ट्वीट में लिखा- मैं सभी उम्मीदवारों की हार का उत्तरदायित्व अपने सर पर ले चुका हूं और सभी को मुझ पर गुस्सा निकालने, खरी-खोटी सुनाने का हक है. प्रीतम सिंह जी ने एक बहुत सटीक बात कही कि आप जब तक किसी क्षेत्र में 5 साल काम नहीं करेंगे तो आपको वहां चुनाव लड़ने नहीं पहुंचना चाहिए. फसल कोई बोये, काटने कोई और पहुंच जाए, यह उचित नहीं है. मैं बार-बार यह कह रहा था कि मैं सभी क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करूंगा. स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में राय दी गई कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए. अन्यथा गलत संदेश जाएगा. इस सुझाव के बाद मैंने रामनगर से चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की. रामनगर मेरे लिए नया क्षेत्र नहीं था. मैं 2017 में वहीं से चुनाव लड़ना चाहता था.