Read in App


• Tue, 25 Jun 2024 4:26 pm IST


चमोली के आदिबदरी में शराब की दुकान के विरोध में उतरे ग्रामीण, 16 जुलाई को होगा प्रदर्शन


चमोली : क्षेत्र में खुली शराब की दुकान बंद करने की मांग को लेकर रामलीला मैदान में ग्रामीणों ने बैठक की। ग्रामीणों ने आंदोलन के लिए गांव स्तर पर नशा विरोधी समिति बनाने और 16 जुलाई को शराब की दुकान के खिलाफ प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। बैठक के बाद तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग की गई।सोमवार को हुई बैठक में महिलाएं व जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में आदिबदरी की उप प्रधान मुन्नी देवी ने कहा कि शराब की दुकान खुलने से युवा नशे की गर्त में चला जाएगा। महिलाएं बच्चों का भविष्य बरबाद नहीं होने देंगी। हर हाल में महिलाएं आदिबदरी से शराब की दुकान को हटाकर ही दम लेंगी। प्रधान कांसुवा भूपेंद्र कुंवर, क्षेत्र पंचायत सदस्य नवीन बहुगुणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कलम कोहली ने कहा कि शराब की दुकान खुलने से अपराध में वृद्धि होगी और शराब पीकर वाहन चलाने से हादसे बढ़ेंगे।इसलिए शराब की दुकान को बंद करने के लिए सभी 16 जुलाई को प्रदर्शन करेंगे। बैठक में आरती देवी, आशा थपलियाल, भागीरथी, सुमेदा, सीमा, नगली के प्रधान मनोज कुंवर, दिनेश कुमार, भुवन बरमोला, विजय खण्डूड़ी, बलवंत भंडारी, नरेश बरमोला व अन्य उपस्थित थे।