Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 6 Apr 2022 4:35 pm IST

जन-समस्या

वाहन चालकों ने वाहनों मे जीपीएस लगाने का विरोध


उत्तरकाशी: टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर वाहनों में जीपीएस लगाने का विरोध किया है। वाहन चालकों ने कहा कि कोरोना के कारण उनकी आर्थिक स्थिति डगमगा गई है। इससे वह वाहनों में जीपीएस लगाने में असमर्थ हैं। मंगलवार को जय काशी विश्वनाथ जीप मैक्स, सूमो ड्राइवर्स एवं आनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र प्रेषित किया। जिसमें उन्होंने उत्तराखंड शासन की ओर से वाहनों में जीपीएस लगाए जाने के आदेश का विरोध किया। वाहन चालकों ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण उनका व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित रहा और उन्हें आर्थिक संकट से गुजरना पड़ा। कहा वाहन चालकों की आर्थिक स्थित अभी उभर नही पाई है। वह अपने वाहनों मे जीपीएस लगाने में असमर्थ हैं।