Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 4 May 2022 6:00 pm IST


मुख्य सचिव ने किया केदारनाथ में निर्माण कार्यो का निरीक्षण


रुद्रप्रयाग: 6 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा को देखते हुए बुधवार को प्रदेश के मुख्य सचिव डा. एसएस संधु ने केदारनाथ धाम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धाम में चल रहे निर्माण कार्यों से संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की जानकारी ली।केदारनाथ में निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव द्वारा कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि केदारपुरी में जो भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, उन कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीर्ष प्राथमिकता से पूरा किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि केदारनाथ में यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए सुविधाओं को विकसित करना है साथ ही जो कार्य किया जा रहे हैं उनका शीघ्र पूरा किया जाए। केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों हेतु आवासीय भवन का निर्माण, चिकित्सालय कंट्रोल सेंटर, संगमघाट मंदिर समिति का प्रशासनिक भवन, यात्रियों की सुविधा के लिए रेन शैटर, आस्था पथ का निर्माण कार्य चल रहा है। मुख्य सचिव ने श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी कार्यदायी संस्था को दिए।