Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 8 Jun 2023 11:39 am IST


समिति को मिली शासन से सहमति, बदरीनाथ मंदिर की छत पर लगेगी चांदी की परत


देहरादून : बदरीनाथ मंदिर की छत पर चांदी की परत चढ़ाई जाएगी। शासन ने बदरी-केदार मंदिर समिति को इसकी सहमति दे दी है। इसके लिए एक दानी व्यक्ति ने भी सरकार को प्रस्ताव दिया है।बदरीनाथ मंदिर को दिव्य और भव्य रूप से संवारने के लिए 425 करोड़ की लागत से मास्टर प्लान का काम चल रहा है। इसके अलावा कई दानी व्यक्ति भी मंदिर को संवारने में आर्थिक सहयोग देने के लिए आगे आ रहे हैं।दिल्ली के एक व्यक्ति ने सरकार को बदरीनाथ मंदिर की छत पर चांदी की परत चढ़ाने के लिए प्रस्ताव दिया है। इस आधार पर धर्मस्व एवं संस्कृति विभाग ने बीकेटीसी को इस कार्य के लिए सहमति दे दी है।बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है कि बदरीनाथ मंदिर की छत पर चांदी की परत चढ़ाने के संबंध में शासन का पत्र मिला है। एक दानी व्यक्ति सहयोग देने को तैयार है। बीकेटीसी भी दानी व्यक्ति से बातचीत करने के बाद ही इस कार्य की योजना बनाएगा।