Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 16 Aug 2022 12:00 pm IST


चंपावत के प्रसिद्द नंदा सुनंदा महोत्सव की तारीख तय, एक सितंबर से होंगे कार्यक्रम शुरु


चंपावत : मां नंदा सुनंदा महोत्सव एक सितंबर से होगा। इस दौरान पूजा अर्चना समेत तमाम कार्यक्रम होंगे। सात सितंबर को भंडारे के साथ महोत्सव का समापन किया जाएगा। बालेश्वर के हनुमान मंदिर में मां नंदा-सुनंदा महोत्सव समिति ने बैठक का आयोजन किया। बैठक में महोत्सव को लेकर तिथि तय की। समिति अध्यक्ष शंकर दत्त पांडेय ने बताया कि एक सितंबर को देव डंगरियों के स्नान के बाद वेदी निर्माण किया जाएगा। दो को गणेश पूजन, मातृका पूजन, नवग्रह पूजन, वास्तु पूजन, चौंसठ योगिनी पूजन, क्षेत्रपाल पूजन होगा। तीन सितंबर को शिव पूजन, हनुमान पूजन, वेदी पूजन और सायं चार बजे कदली वृक्ष को आमंत्रण दिया जाएगा। चार को कदली वृक्ष आगमन के बाद मां नंदा-सुनंदा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। रात्रि 12 बजे मां नंदा-सुनंदा का तन्त्रोक्त पूजन और भोग लगाया जाएगा। पांच सितंबर को विशेष पूजन व कन्या पूजन होगा। बताया कि छह को मंडल पूजन, हवन, पूर्णाहूति होगी। इसके बाद दोपहर ढाई बजे नगर क्षेत्र में डोला यात्रा निकाली जाएगी।