Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Oct 2021 5:07 pm IST


पहाड़ के चार जिलों में मोबाइल सेवा अब भी प्रभावित


हल्द्वानी। तीन दिन की बारिश से दूरसंचार सेवाओं को भारी चपत लगी है। कुमाऊं मंडल में 250 बीटीएस डाउन होने और जगह-जगह केबल कटने से बीएसएनएल को प्रतिदिन ढाई लाख रुपया राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत में संचार सेवाएं अभी भी दुरुस्त नहीं हो सकीं हैं। कुमाऊं में जगह-जगह सड़क में मलबा और भूस्खलन के कारण जमीन पर बिछी हुई केबल लाइनें टूट गई हैं। नैनीताल जनपद में अधिकांश जगहों पर इन्हें ठीक करा लिया गया है लेकिन पहाड़ जाने वाले मार्गो में अभी भी दिक्कत बनी हुई है। बीएसएनएल नैनीताल एसएसए के जीएम संजय प्रसाद ने बताया कि खैरना-गरमपानी, भीमताल और सुयालबाड़ी में सड़क टूटने से केबल जगह-जगह कट गई हैं। कर्मचारी लगाए गए हैं। इसे जल्द ठीक करा लिया जाएगा।