Read in App


• Thu, 15 Jul 2021 2:08 pm IST


कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया मारपीट का मुकदमा


हरिद्वार ।जमीन कब्जाने की नियत से पड़ोसियों के द्वारा सड़क बनाने का विरोध करने पर महिला व उसके बेटे के साथ मारपीट की गई। पीड़िता ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
‌सिडकुल थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला के मुुत‌ाबिक गांव खालाटीरा निवासी पाल्ली ने शिकायत देकर बताया क‌ि उसके पति एक फार्मेंसी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। महिला ने बताया क‌ि पड़ोस में रहने वाले सत्यपाल पुत्र जय सिहं, पुलकिंत उर्फ रुबल पुत्र सत्यपाल, अंकित पुत्र सत्यपाल, कलावती पत्नी सत्यपाल, योगेश पुत्र धर्मपाल, धर्मपाल पुत्र जय सिहं व रोशनी पत्नी धर्मपाल उनकी गऊशाला के सामने पडी जमीन को जबरदस्ती हड़पना चाहते है और कोई ना कोई बहाना बनाकर लड़ाई झगड़ा गाली गलौच करते रहते है। आरोप है क‌ि 16 मई की की सबुह समय दस बजे आरोपी गऊशाला की जमीन पर जबरदस्ती रोड बनाने लगे। जिस पर पीड़िता ने मना किया। आरोपियों ने महिला के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। जिसके बाद महिला अपनी जान बचाकर घर में घुस गई। आरोप है क‌ि आरोपी पीछा करते हुए उसके घर पर पहुंचे और दरवाजा को तोड़ने के लिए उसमें लात मारने लगे। इस दौरान पड़ोसी वहां पहुंचे और मारपीट करने वालों को समझाया। आरोपियों के जाने के बाद महिला ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। महिला का आरोप है क‌ि पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो उसने कोर्ट की शरण ली। थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।