Read in App


• Wed, 16 Jun 2021 11:15 am IST


देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग हुई तेज़, तीर्थ पुराहितों का विरोध जारी


देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों ने गंगोत्री, मुखबा और खरसाली में एक दिवसीय सांकेतिक उपवास रखा। जबकि दोनों धामों के तीर्थ पुरोहितों का गत 11 जून से काली पट्टी बांधकर देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। चार धामों में शामिल गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों की देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। बोर्ड भंग करने को लेकर गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के तीर्थपुरोहितों ने दोनों धामों में मंगलवार को पांचवें दिन भी काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन जारी रखा।  इस मौके पर तीर्थ पुरोहितों ने कहा है कि वे 20 जून को देवस्थानम बोर्ड को भंग करने को लेकर सरकार के बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन यज्ञ करेंगे और यदि सरकार द्वारा देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के लिए कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई तो वह उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।