Read in App


• Thu, 25 Mar 2021 12:58 pm IST


ऋषिकेशः पालिका क्षेत्र में गंगा घाटों पर स्थापित होंगे आस्था कलश


ऋषिकेश। नगर पालिका मुनिकीरेती ढालवाला क्षेत्र में महाकुंभ पर मोक्षदायिनी गंगा को दूषित होने से बचाने के लिए नमामि गंगे ने नहीं पहल शुरू की है। पालिका क्षेत्र में गंगा घाटों पर आस्था कलश स्थापित होंगे। इस कलश में श्रद्धालु और तीर्थयात्री गंगा में प्रवाहित होने वाले कपड़ों और दान की वस्तुओं को डालेंगे। नगर पालिका मुनिकीरेती के अधिशासी अधिकारी बद्रीप्रसाद भट्ट ने बताया कि यह आस्था कलश कूड़ेदान की भांति ही काम करेगा। महाकुंभ पर क्षेत्र में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु गंगा में दान पुण्य के नाम पर सामाग्री प्रवाहित करते हैं, जिससे मोक्षदायिनी दूषित होती है। गंगा की धारा को निर्मल और स्वच्छ बनाए रखने के लिए नमामि गंगे योजना से इस बार गंगा घाटों और तटों पर आस्था कलश स्थापित किए जा रहे हैं। इन कलशों में श्रद्धालु गंगा में प्रवाहित होने वाले दान पुण्य की वस्तुओं को डालेंगे। आस्था कलश भरने के बाद उसका समय-समय पर निस्तारण किया जाएगा।