Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 6 Feb 2023 12:18 pm IST


हल्द्वानी : अब लोगों को मिलेगी वानरों के उत्पात से निजात


तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौलापार दानीबंगर में 50 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में बनने वाला बंदरबाड़ा और रेस्क्यू सेंटर का रास्ता साफ हो गया है. प्रभागीय वन अधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग संदीप कुमार ने बताया कि दानीबंगर में बंदरबाड़ा जल्द बनेगा. भारत सरकार व सेंट्रल जू अथॉरिटी की जल्द अनुमति मिलने जा रही है. विभाग और अधिकारियों के बीच कई दौर के बैठक के बाद बंदर बाड़ा की स्वीकृति मिलने जा रही है. जिसके बाद बंदर बाड़े का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.उन्होंने बताया कि स्वीकृति मिलते ही पहले चरण में बंदरों के लिए एक बाड़ा और रेस्क्यू सेंटर तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बंदर बाड़े में रेस्क्यू किया गए अपंग और आतंक मचान वाले बंदरों को रखा जाएगा. जहां उनका रेस्क्यू टीम द्वारा इलाज भी किया जाएगा. इसके अलावा रेस्क्यू सेंटर में हर साल 10 हजार से अधिक बंदरों के बधियाकरण करने का भी काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बंदर बाड़े के लिए 109 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है.