Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Jul 2022 11:58 am IST


पिथौरागढ़ में भूस्खलन से थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग बंद


पिथौरागढ़: उत्तराखंड मौसम विभाग ने पिथौरागढ़ समेत 6 जनपद में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, पिथौरागढ़ जिले में थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण भूस्खलन हुआ है. कारण भूस्खलन के कारण थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग बंद हो गया है. ऐसे में स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.बता दें, उत्तराखंड में आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपदों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. ऐसे में मौसम विभाग ने चेतावनी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हल्की से तीव्र बौछार की संभावना भी जताई गई है.उत्तराखंड में बारिश का कहर कुछ इस कदर है कि मैदान से लेकर पहाड़ तक हर कोई त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है. राजधानी देहरादून सहित हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल और पिथौरागढ़ जैसे क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है. आलम यह है कि आज कई जगहों पर गाड़ी फिसलने या नदी में गिरने की वजह से कई घटनाएं सामने आईं.