Read in App


• Tue, 26 Dec 2023 11:03 am IST

खेल

अल्मोड़ा के चिराग सेन ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड


अल्मोड़ा(उत्तराखंड): गुवाहाटी, असम, में आयोजित 85 वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2023 का आयोजन किया गया. जिसमें अल्मोड़ा के चिराग सेन ने पुरुष एकल खिताब जीतकर प्रदेश के प्रथम बैडमिंटन खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त किया. सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में पहली बार उत्तराखंड को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है. चिराग की इस उपलब्धि से उनके गृह क्षेत्र अल्मोड़ा में खुशी की लहर है. यहां खिलाड़ियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की.सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में चिराग सेन ने तेलन्गाना के थारून एम् को 21-14, 13-21 व 21-9- से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया. सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में पहली बार उत्तराखंड को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है. इससे पूर्व सेमीफाइनल मुकाबले में चिराग सेन ने आरबीआई के किरण जॉर्ज को सीधे सेटों में 21-18 व 21-18 से हराया था. अभी तक सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाडियों में लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल में एक रजत व एक कांस्य पदक जीता है. सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चिराग सेन ने ही कुहू गर्ग के साथ 2013 में मिश्रित युगल में एक कांस्य पदक जीता था. इसके अलावा कुहू गर्ग ने राष्ट्रीय सीनियर चैंपियनशिप - 2017 में मिश्रित युगल में कांस्य तथा 2019 में भी महिला युगल में एक रजत पदक व मिश्रित युगल में एक कांस्य पदक जीता था.चिराग सेन की इस स्वर्णिम सफलता को देखकर उत्तराखंड बैडमिंटन को प्रदेश में आयोजित होने वाले नेशनल गेम्स में कई पदकों की आशा है. चिराग सेन की सफलता पर उनके गृह जनपद अल्मोड़ा में खुशी की लहर है. चिराग की सफलता पर अल्मोड़ा बैडमिंटन हॉल में खिलाडियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाई. उत्तराखंड प्रदेश बैडमिंटन संघ के सचिव बी एस मनकोटी ने कहा चिराग सेन का यह सफलता बैडमिंटन खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी. उन्होंने चिराग सेन सहित उनके कोच डीके सेन को बड़ी दी है.