Read in App


• Mon, 8 Jan 2024 4:55 pm IST


ममंद और युमंद ने पांडुकेश्वर में सफाई अभियान चलाया


जोशीमठ। पांडुकेश्वर में कुबेर जी का नया भव्य मंदिर बनकर लगभग तैयार हो गया है। मंदिर में इन दिनों रंग रोगन का काम चल रहा है। इस मकर संक्रांति पर कुबेरजी अपने नए मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। रविवार को पांडुकेश्वर की महिला मंगल दल और युवक मंगल दल व अन्य ग्रामीणों ने सफाई अभियान चलाया।बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद कुबेर जी और उद्धव जी की डोलियां पांडुकेश्वर स्थित योग बदरी में आ जाती हैं। इसके बाद मकर संक्रांति पर दोनों डोलियों को अपने मंदिर में विराजमान कर दिया जाता है। यहां बना कुबेर जी का पौराणिक मंदिर जीर्णशीर्ण हो गया था जिसे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से नया बनाया जा रहा है। जब मंदिर का काम चल रहा था तो कुबेर जी के लिए गांव में अन्य जगह पर व्यवस्था की गई थी। अब मंदिर का काम अंतिम चरण में है। ग्रामीण युवा मंदिप भंडारी ने बताया कि गांव के युवाओं, महिलाओं और अन्य लोगों ने मंदिर में साफ सफाई की।