Read in App


• Wed, 6 Jan 2021 6:35 pm IST


नशे के खिलाफ फिर से अभियान, एसएसपी की यह है रणनीति


देहरादून। नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी व नशे की गिरफ्त में आए लोगों को इससे उबारने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र सिंह रावत ने शहर व देहात में निरीक्षकों के नेतृत्व में टीमें बनाते हुए दिशा निर्देश जारी किए हैं। 


1-  ड्रग्स की आपूर्ति करने वालों की सुरागरसी-पतारसी की जाये । 

2-  बाहरी राज्यों की एस0ओ0जी0 एवं सम्बन्धित थाना प्रभारियों एवं स्थानीय अभिसूचना तन्त्र से समन्वय स्थापित कर मादक पदार्थो का व्यापार करने वाले व्यक्तियों की जानकारी की जाये।

3-  मादक पदार्थो की अवैध बिक्री करने वाले व्यक्तियों की गिरप्तारी के उपरान्त गुणात्मक विवेचना सम्पादित की जाये, ताकि अभियुक्तों को अधिक से अधिक सजा मिल सके । 

4-  मोहल्ले/कॉलोनी में उन स्थानों को चिन्हित किया जाये] जोकि नशा  करने के अड्डे की तरह प्रयोग में लाये जाते हैं ।

5-  सामुदायिक (Community) पुलिसिंग का प्रयोग करते हुये आम नागरिकों से सूचना एकत्र की जाये । 

6-  स्कूल के अलावा कोचिंग संस्थान/निर्धन बस्ती/सुनसान इलाके जहां नशा प्रयोग किया जाता है] उनकी जानकारी एकत्र की जाये] तद्नुसार अपेक्षित कार्यवाही अमल में लाई जाये।

7-  नशे के प्रचलन से सम्बन्धित नशे में प्रयुक्त होने वाले नये-नये तरीकों/पाउच/पुड़िया/सप्लाई के तरीकों तथा नशे का सामान किन-किन रंग-रूपों में उपलब्ध हो रहा है] का अध्ययन कर इन सामाग्रियों के पैकेट की फोटोग्राफी प्राप्त कर सभी थाना प्रभारियों के साथ Share की जाये। 

8-  जो दुकान/मेडिकल स्टोर नशीले इंजेक्शन/कैप्सूल आदि अवैध रूप से बेचते हैं उनके विरूद्ध बीट सूचना अंकित कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाये। 

9-  अभियुक्तों की गिरप्तारी पर इन्ट्रोगेसन रिपोर्ट तैयार की जाये । 

10-  पूर्व में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत जमानत पर रिहा आरोपी/मख्य आरोपी (पेडलर) को सत्यापित करते हुये उनकी वर्तमान गतिविधियों की जानकारी की जाये ।