Read in App


• Fri, 9 Apr 2021 12:50 pm IST


सबसे ज्यादा झुलसा पिथौरागढ़ जंगल की आग में


अल्मोड़ा- जिला अल्मोड़ा में इस साल वनाग्नि की घटनाओं से वन संपदा को काफी नुकसान पहुंच रहा है। फायर सीजन को अभी दो माह भी नहीं बीते हैं कि सैकड़ों हेक्टेयर जंगल जल गया है। बता दें कि वन विभाग के उत्तरी कुमाऊं वृत्त कार्यालय के अनुसार इस साल फायर सीजन में 15 फरवरी से अभी तक उत्तरी कुमाऊं वृत्त के अंतर्गत आने वाले चार जनपदों में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत में सबसे ज्यादा पिथौरागढ़ जनपद के जंगलों में आग लगी है। और इन चार जिलों में कुल 858.16 हेक्टेयर जंगल जल गया है।