Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 29 Jan 2023 2:00 pm IST

नेशनल

विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी के घर पसरा मातम, आज पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार...


मध्य प्रदेश में हुए फाइटर प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी की खबर जैसे ही घर पहुंची, घर में मातम छा गया। 

जानकारी के मुताबिक, पायलट सारथी का पार्थिव शरीर आज उनके घर गणेशपुर लाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 35 साल के विंग कमांडर सारथी के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा तीन साल की बेटी और एक साल का बेटा है। सारथी के पिता रेवांसिद्दप्पा सारथी सेना के मानद कैप्टन रह चुके हैं तो वहीं भाई प्रवीण सारथी सेवारत ग्रुप कैप्टन हैं।
 
बताते चलें कि, सेना के दो फाइटर प्लेन सुखोई-30 और मिराज-2000 ने शनिवार सुबह ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन से उड़ा भरी थी। कुछ देर बाद ये दोनों विमान आपस में टकरा गए, जिससे दोनों में आग लग गई। सुखोई में सवार दोनों पायलट इजेक्ट कर बाहर निकल गए, जबकि, मिराज में सवार विंग कमांडर हनुमंथ राव सारथी की मौत हो गई।