Read in App


• Fri, 16 Jul 2021 9:30 am IST


नियुक्ति की मांग को लेकर हड़ताल पर गईं संविदा एएनएम


वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति की एक सूत्री मांग को लेकर चमोली जिले की संविदा एएनएम बेमियादी हड़ताल पर चली गईं। उन्होंने शीघ्र मांग पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है। मौजूदा समय में चमोली जनपद में 26 संविदा एएनएम कार्यरत हैं। संविदा एएनएम एसोसिएशन की संगीता पंवार ने कहा कि वे लगभग 12 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहीं हैं, लेकिन सरकार की ओर से उनकी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है, जिससे प्रदेशभर की एएनएम में आक्रोश है। कहा कि पूरे प्रदेश के उपकेंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 600 से अधिक एएनएम के पद रिक्त चल रहे हैं। वर्ष 2017 में सरकार ने बैकलॉग के पदों पर भर्ती की, जिसकी वजह से सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को तब भी मौका नहीं मिल पाया। ऐसे में कई एएनएम अपनी उम्र सीमा भी पार करने वाली हैं। उन्होंने सरकार से शीघ्र वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति की मांग उठाई।